बोकारो, अप्रैल 25 -- दी पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल ने अपने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय प्रांगण में गुरूवार को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल का आयोजन किया। फायर एडवाइजर के मार्गदर्शन में सीआईएसएफ कर्मियों ने छात्रों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जीवन रक्षक कौशल से लैस करने का कार्यभार संभाला। सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम में इंस्पेक्टर फायर नीलेश कुमार, ए ए खान, निकुंज दास, विवेक कुमार व मोहन लाल शामिल रहे। विद्यालय की प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने कहा सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और इस तरह के प्रयास किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से पूरे आत्मविश्वास के साथ निपटने में सहायक सिद्ध होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...