बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। दी पेंटीकॉस्टल असेम्बली स्कूल में कक्षा 6ठी से 12वीं व टीटीसी छात्रों के लिए 32वां तीन दिवसीय क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 84 छात्र- छात्राएं और 22 वॉलेंटियर सम्मिलित हुए। इस वर्ष की थीम आशा में लंगर डालना रहा। जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया कि आशा एक लंगर की तरह है। जो आत्मा को स्थिर और दृढ़ बनाए रखती है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आध्यात्मिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों का विकास करना था। शिविर का आरंभ प्रशासनिक अधिकारी डैनियल माइकल प्रसाद की प्रार्थना व स्वागत से हुआ। मुख्य अतिथि में उपस्थित कोलकाता असेंबलीज़ ऑफ गॉड चर्च के एग्नेल रामनाथन के नेतृत्व में एक टीम आई। तीन दिवसीय इस शिविर में विद्यार्थियों ने प्रातः प्रार्थना, व्यायाम...