बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। दी पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों, नागरिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक शपत से हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को दृढ़ता से दोहराया। इसके बाद कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और विविधता में एकता पर आधारित एक लघुनाटक प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। विद्यार्थियों ने एक लघु चलचित्र प्रस्तुति के माध्यम से संविधान निर्माण, डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी ...