बोकारो, नवम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दी पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधरोपण परियोजना की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी, स्थिरता और प्रकृति से गहरा संबंध स्थापित करना है। विद्यालय परिसर में प्रत्येक कक्षा को पौधारोपण के लिए भूमि का एक-एक भाग सौंपा गया है। जहां बच्चे पौधारोपण कर उसे एक जीवंत हरित प्रयोगशाला में परिवर्तित कर रहे हैं। फूलदार पौधे, अंकुरण, जड़ों के प्रकार, पौधों में खाद्य भंडारण, और वनस्पति प्रजनन जैसे विषयों पर आधारित इस गतिविधि ने विद्यार्थियों को न केवल वैज्ञानिक समझ प्रदान की, बल्कि उन्हें संवेदनशीलता, टीमवर्क और पर्यावरणीय संरक्षण की भावना से भी जोड़ा। प्राचार्य डॉ. करूणा प्रसाद ने कहा जब बच्चे किसी भूमि के हिस्से की जिम्मेदारी लेते हैं, तो यह उनके सोचने और जीव...