बोकारो, दिसम्बर 21 -- चित्र परिचय:02: क्रिसमस उत्सव में शामिल अतिथि व बच्चे। बोकारो ,प्रतिनिधि। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दि पेंटिकॉस्टल एसेम्बली विद्यालय,सेक्टर-12 में पारंपरिक उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण के साथ क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। यह पर्व लोगों के बीच प्रेम, सद्भाव और शांति का संदेश देता है व बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा देता है। इस वर्ष भी सॉन्ग्स ऑफ द सीज़न कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ.डी एन प्रसाद व शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद ने संपन्न कराया। प्री-नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (सीओ सी...