बोकारो, जुलाई 11 -- दी पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल मेूं गुरूवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत निदेशक डॉ. डी एन प्रसाद व मुख्य शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। जिसका उद्देश्य समाज और देश के लिए ऐसे भावी लीडर को तैयार करना है। इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल सदस्यों का चयन किया जाता है। डॉ. डी एन प्रसाद ने कहा एक लीडर के रूप में आपके विचार, भावनाए और काम बहुत से लोगों के जीवन पर असर डालते हैं। प्राचार्य डॉ करुणा प्रसाद द्वारा स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, चारों सदन (जॉय , पीस, होप, फेथ) के कैप्टन और वाइस कैप्टन व कक्षा 6 -12 वीं के क्लास प्रीफेक्ट के नामों की घोषणा की गई। स्कूल कैप्टन दीक्षा तिवारी,वाइस कैप्टन अयान रज़ा जॉय हाउस कैप्टन फूल कुमारी हंसदा,वाइस कैप्टन अनिकेत कुमार झा,होप हाउस कैप्टन शोमा,वाइस कैप...