बोकारो, दिसम्बर 11 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। दी पेंटिकास्टल असेंबली स्कूल के अधिशासी निदेशक डेनियल माइकल प्रसाद को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय निदेशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कोलकाता के फेयरफील्ड बाय मैरियट में आयोजित ई आइ एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार निदेशक महोदय के दूरदर्शी नेतृत्व, शैक्षिक प्रगतिशीलता और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक कौशल और रचनात्मक क्षमताओं के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। अकादमिक संगोष्ठी के दौरान अधिशासी निदेशक महोदय ने 'भविष्य की तेज़ी से बदलती चुनौतियों के लिए विद्यालय किस प्रकार सोचने-समझने और निर्णय लेने में सक्षम विद्यार्थी तैयार कर सकते हैं, विषय पर आयोजित विशेषज्ञों की सामूहिक चर्चा में देशभर के शिक्षाविदों के साथ अपने विचार स...