गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में आबकारी एवं कराधान विभाग ने नियम विरुद्ध शराब बेचने और स्टॉक रखने वालों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी कर ली है। सिग्नेचर टावर स्थित चर्चित शराब की दुकान दी ठेका पर विभाग ने 11 करोड़ 40 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर गुरुग्राम की टीम ने आबकारी विभाग मुख्यालय को लिख दिया है। अब मुख्यालय की तरफ से यह जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि मामले की शुरुआत 9 दिसंबर को हुई थी, जब आबकारी विभाग की विशेष टीम ने एक शराब कारोबारी की शिकायत पर सिग्नेचर टावर स्थित 'दी ठेका' पर अचानक दबिश दी थी। इस छापेमारी के दौरान टीम के होश उड़ गए जब वहां से 38,000 बोतलें ऐसी मिलीं, जो बिना होलोग्राम और बिना ड्यूटी टैक्स दिए अवैध रूप से स्टॉक क...