बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि।दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजवा राधा नगर में शनिवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर उच्च कक्षाओं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने ज्ञान, प्रतिभा व रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य माधुरी श्रीवास्तव व डायरेक्टर हाजी कमरुल हक़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा ऐसी प्रदर्शनी बच्चों में नवाचार, वैज्ञानिक सोच और कला के प्रति रुचि विकसित करती है। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, हरित पर्यावरण, रोबोटिक्स, स्मार्ट सिटी मॉडल, ज्वालामुखी, मानव शरीर संरचना आदि विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने आगंतुकों को अपने प्रोजेक्ट्स के कार्यप्रणाली और महत्व के ब...