बोकारो, मई 12 -- न्यू सिजवा राधा नगर स्थित दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड की ओर से आयोजित जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। कई विद्यार्थियों ने मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ा है। विद्यालय की प्राचार्य माधवी श्रीवास्तव ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की बौद्धिक क्षमता को निखारने में सहायक होती हैं और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...