आगरा, अक्टूबर 2 -- हरियाणा के गोहाना जिले में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय गेम्स में आगरा के दी इंटरनेशनल स्कूल आगरा ने अंडर 19 बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। देश और विदेश से दो सौ स्कूलों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तीन वर्गों अंडर 14, 17 एवं अंडर 19 में प्रतियोगिता हुई। अंडर 19 बालिका में दी इंटरनेशनल स्कूल आगरा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर दी इंटरनेशनल स्कूल आगरा के निर्देशक संजय कालरा, स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनैना कालरा, नैना कालरा, सिद्धार्थ कालरा, प्रधानाचार्य अभय माथुर, महाप्रबंधक सुरेंद्र खनुजा, उप प्रधानाचार्य वरुण शर्मा, स्कूल के खेल निदेशक नंदी रावत, टीम टीसा की मैनेजर सपना यादव ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...