हाजीपुर, जुलाई 29 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के गुरु चौक स्थित एक मोबाइल दुकान के पीछे से पक्का दीवाल तोड़कर सेंधमारी कर रविवार की देर रात नगदी एवं हजारों की कीमत की मोबाइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। घटना के संबंध बताया गया है कि मुकुंदपुर भाथ निवासी अमोद कुमार का गुरु चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप लक्ष्मी कम्युनिकेशन एंड मोबाइल नामक दुकान है। बताया गया है कि दुकानदार अमोद कुमार अन्य दिनों की भांति रविवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार के सुबह जब दुकान का ताला खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो दुकान में रखा सामान यत्र तत्र बिखरा था। वही दुकान में बिक्री के लिए रखा गया मोबाइल एवं गल्ला में रखा गया 35 हजार रुपया नगद गायब था। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि दुकान के पीछे का पक्का दीवाल को नीचे से तोड़कर ...