नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दीवाली 20 अक्टूबर को है। हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है। दीवाली पर विशेष रुप से भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा होती है। माना जाता है कि कार्तिक अमावस्या की रात गणेश-लक्ष्मी के पूजन से घर में सुख-समृद्धि आती है। ज्यादातर लोग धनतेरस पर ही गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बाजार में जाने के बाद लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर मूर्ति में गणेश जी की सूंड किस साइड होनी चाहिए। वहीं कैसी मूर्ति लेनी है, इसे लेकर भी कई बार लोगों में कन्फ्यूजन देखा जाता है। नीचे विस्तार से जानें कि आखिर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति लेते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान... 1. दीवाली के लिए मिट्टी, पीतल और चांदी...