फतेहपुर, अक्टूबर 22 -- फतेहपुर। दीवाली के मौके पर सड़क हादसों के चलते तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत से घरों में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कानूनी कार्रवाई की। जाफरगंज थाना क्षेत्र के गहरुखेड़ा गांव के पास दीवाली वाली रात कस्बा जाफरगंज निवासी 31 वर्षीय प्रदीप पुत्र मुन्‍नू दुबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रदीप एक प्राइवेट बस में नौकरी करता था और घर का इकलौता था। प्रदीप बाइक से शहर से अपने घर लौट रहा था। गहरुखेड़ा चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मूल रूप से थाना बकेवर क्षेत्र के बसगरा गांव का रहने वाला ...