बलिया, अक्टूबर 13 -- बलिया, संवाददाता। भृगु क्षेत्र की पंचक्रोशी यात्रा 20 अक्तूबर यानि प्रकाश पर्व दीवाली के दिन दोपहर दो बजे चौबेछपरा स्थित ठाकुर मन्दिर से पंचक्रोशी यात्रा शुरू होगी, जो शाम चार बजे शहर के भृगु मंदिर पहुंचेगी। यहां ठाकुरजी का पूजन-अर्चन के साथ ही प्रथम रात्रि विश्राम होगा। दीवाली के अगले दिन भृगु मंदिर परिसर से बालक बाबा के सानिध्य में शोभायात्रा के रूप में यात्रा पांच दिनों तक विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करते हुए भृगु क्षेत्र की परिक्रमा करेगी। पं. उमेश चंद्र चौबे ने बताया कि भृगु क्षेत्र की संपूर्ण पंचक्रोशी परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सभी लौकिक और परलौकिक सुखों की प्राप्ति होती है। इस यात्रा में सैकड़ों वर्ष से संत महात्मा के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल ...