प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- दीवाली से पहले जनपद के अलग- अलग डिवीजन क्षेत्र में 13 हजार घरों तक अब लो टेंशन का विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। 100 पोल व तार लगने के बाद अब मकानों से लंबी दूरी पर लगाई गई घरेलू कनेक्शन केबल हट जाएगी। बीते चार माह से कुंडा, रानीगंज, लालगंज व सदर डिवीजन क्षेत्र के आसपास 90 बस्ती, गांव में लो टेंशन विद्युतीकरण का मानक बढ़ाया जा रहा है। दरअसल अलग-अलग गांव के लोगों ने निगम के अफसरों से बस्ती के करीब एक से दो पोल, तार लगवाने की मांग की थी। चार करोड़ रुपये के बजट से निगम की ओर से अलग-अलग प्वाइंट पर पोल, तार लगवाया जा रहा है। इस विद्युतीकरण के बाद अब अलग-अलग गांव व बस्ती के आसपास लंबी दूरी तक लगाई गई घरेलू कनेक्शन केबल हट जाएगी। नये विद्युतीकरण के बाद ऐसे अलग- अलग उपकेंद्र पर लाइनलॉस कम हो जायेगा। निगम के अफसरों का प...