नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत में दीवाली से पहले बड़े आर्थिक सुधारों की घोषणा हो सकती है। नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यन ने बताया कि सरकार 13-14 प्रमुख क्षेत्रों, खासकर ट्रेड और MSME सेक्टर में सुधारों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत का व्यापार असंतुलित है और अब समय आ गया है कि देश अपने मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट स्ट्रक्चर को आधुनिक बनाए। जल्द ही सरकार 'नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन' शुरू करने जा रही है, जिससे भारत की औद्योगिक प्रतिस्पर्धा और वैश्विक वैल्यू चेन से जुड़ाव मजबूत होगा।क्या है डिटेल भारत में दीवाली से पहले एक और बड़े सुधारों की लहर देखने को मिल सकती है। नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यन ने रविवार को कहा कि सरकार मैन्युफैक्चरिंग की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और व्यापार को संतुलित करने के लिए महत्वपूर्ण सुधारों क...