गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चंपा देवी पार्क में स्वदेशी मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि दीवाली में जो खरीदें स्वदेशी खरीदें। देश में लोगों की कारीगरी, मेहनत से बने उत्पादों की खरीदारी करें। पैसा हस्तशिल्पी के पास जाना चाहिए। देश से पैसा विदेशों में जाएगा तो उससे आतंकवाद पनपेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक छत के नीचे विदेश से आने वाले लोगों द्वारा यहां के उत्पादों की खरीद के लिए ऑर्डर मिला है। ट्रेड शो में 2250 से अधिक उद्यमियों ने स्टॉल लगाया है। पांच दिन के ट्रेड फेयर में 11 हजार 200 करोड़ रुपये के उत्पाद की बिक्री हुई है। अब यूपी बीमारू से उद्यम प्रदेश बन रहा है। उद्यम लगने से विकास बढ़ रहा है। स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए उन्होंने कहा कि भारत का पैसा भारत में लगेगा तो देश ...