प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने दीवाली से पहले सभी घाटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने सोमवार सुबह बलुआघाट, काली घाट, मौजगिरी घाट और अरैल घाट का निरीक्षण किया। घाटों पर बाढ़ के साथ आई मिट्टी हटाने का काम देखने के बाद अवर अभियंता से सफाई के लिए अतिरिक्त रोबोट और मजदूर लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा घाटों पर अतिरिक्त लाइट लगाने, फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। इसके बाद नगर आयुक्त अरैल स्थित बायो सीएनजी प्लांट भी देखने गए। निरीक्षण के दौरान पार्षद सतीश केसरवानी, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे, संबंधित जोनल अधिकारी संजय ममगई और अखिलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...