गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली के त्योहार से पहले गुरुग्राम के निवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। निगम ने एक सर्वे के जरिए शहर में तीन हजार से ज्यादा गड्ढों की पहचान की है, जिनकी मरम्मत युद्धस्तर पर की जाएगी। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और मुख्य अभियंता विजय ढाका ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह काम पूरा करने के लिए केवल दस दिन का समय दिया है। यह सख्त चेतावनी दी गई है कि दीवाली पर अगर एक भी गड्ढा मिला, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त ने जूनियर इंजीनियरों (जेई) को मौके पर स्थायी रूप से खड़े रहकर सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चि...