गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली पर लोगों को सड़कों पर जाम से नहीं जूझना पड़े इसको लेकर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की टीमें शहर की सडक़ों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए दिन-प्रतिदिन अभियान चला रही हैं। इस कार्रवाई के दौरान जहां-जहां रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टपरी नुमा और शेडनुमा संरचनाएं बनी हुई थीं, उन्हें हटाया गया। नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने गुरुवार को बस स्टैंड के आसपास, महरौली रोड, मदनपुरी रोड, सेक्टर-61, राजीव चौक और सेक्टर-31 क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने मौके पर मौजूद अवैध ढांचों को हटाया और अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया। वहीं, जहां अस्थायी संरचनाएं बनी हुई थीं, वहां निगम ने जेसीबी मशीन लगा...