मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 19 -- दीवाली से पहले शांत हवा और सड़क पर जाम की स्थिति ने मेरठ समेत वेस्ट यूपी में प्रदूषण की स्थिति को खतरनाक श्रेणी में पहुंचा दिया है। हापुड़ शहर रविवार को देश का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रिकार्ड हुआ, जहां पिछले 24 घंटे में एक्यूआई 306 रिकार्ड हुआ। गाजियाबाद, नोएडा के बाद हापुड़ सबसे प्रदूषित रहा। मेरठ, मुजफ्फररनगर, बुलंदशहर, खुर्जा की हवा भी खराब श्रेणी में रिकार्ड हुई है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट के अनुसार रविवार को मेरठ समेत वेस्ट यूपी के सभी शहरों में प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में रिकार्ड हुई है। 24 घंटे की रिपोर्ट में गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित रहा, जहां एक्यूआई 333 रहा। वहीं, नोएडा का एक्यूआई 329, हापुड़ का 306 और हरियाणा के बल्लभगढ़ का 305 रिकार्ड हुआ। ये च...