कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था को और दुरुस्त करने की तैयारी कर ली गई है। दीवाली से पहले शहर के वे मार्ग भी स्ट्रीट लाइटों से रोशन हो जाएंगे जहां अभी तक अंधेरा रहता था। इसमें 110 वार्डों की उन गलियों को भी शामिल किया गया है जहां स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग महीनों से हो रही थी। नगर निगम के पिछले सदन में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में पथ प्रकाश विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हफ्ते भर में शहर भर में 11 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी है। इसके लिए 150 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। अभी तक नगर निगम के पथ प्रकाश विभाग के पास 21 ई-रिक्शा थे। अब 20 ई-रिक्शा और किराए पर ले लिए गए हैं। पहले से ही 16 वाहन इसके लिए मौजूद हैं। नए वाहनों के आने से स्ट्रीट लाइटें लगाने में आसानी होगी। सभी 11...