रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर। दीवाली से पहले महाराजपुर के गांव में स्थित आतिशबाजी के गोदाम में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। गोदाम मालिक नीरज कुमार ने बताया कि गोदाम में कई लाख का सामान भरा हुआ था। नीरज के अनुसार, शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह गोदाम बंद कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और तीन लाख से अधिक मूल्य का आतिशबाजी का सामान चुरा लिया। चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्टम को भी तोड़ दिया। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे गांव वालों ने टूटे ताले की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...