फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड में द्वितीय आत्म निर्भर स्वदेशी दीवाली मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को दर्शकों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है। मेले में नूंह के दिहाना गांव से आए राधिका स्वयं सहायता समूह लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दे रहे हैं। समूह से जुड़े हस्तशिल्पियों की कलाकारी मेले में छा गई है। नूंह के स्टॉल पर मिलने वाले सभी उत्पाद हस्त निर्मित हैं। इस स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाया जा रहा है। इस स्टॉल पर मौजूद सद्दाम, सुनीता और अनिता अपने हस्त निर्मित उत्पादों का महत्व बता रही हैं और लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील कर रही हैं। दिहाना गांव में सिर्फ राधिका स्वयं सहायता समूह की सफल हो पाया है, जबकि अन्य विफल रहे हैं। इस स्वयं सहायता समूह की वजह से दिहानी की 50 से अधिक महिलाएं आत्म निर्भर हुई है...