फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद के उपयोग से भारत वर्ष 2047 तक विकसित देश बनेगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल फ़ॉर वोकल का नारा मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को सूरजकुंड दीवाली मेले के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने की। स्वदेशी थीम पर यह मेला सात अक्तूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए मेले की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड में आयोजित यह दिवाली मेला सिर्फ उत्सव का अवसर नहीं बल्कि स्थानीय व्यापार, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का मंच भी है। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन विभाग...