नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रबंधन ने अबकी बार त्योहारों पर दूसरे राज्यों या फिर लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधाजनक सफर मुहैया कराने का ऐलान किया है। इसके लिए दीवाली पर 200 टू बाई टू बीएस-6 मॉडल की बसें शामिल करने का फैसला किया है। ये बसें कानपुर या फिर कानपुर होकर दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड को चलेंगी। अफसरों का दावा है कि आठ अक्तूबर तक ये बसें प्रदेश के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इन बसों का संचालन कानपुर के 18 रूटों पर होगा। इससे यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा। रोडवेज अफसरों ने बताया कि अभी बेड़े में शामिल बीएस-4 बसों में एक तरफ तीन तो दूसरी तरफ दो यात्रियों वाली सीटें लगी होती है। इस वजह से बैठने में असुविधा होती थी पर टू बाई टू सीट वाली बसों के होने से एक तो खाली स्पेस अधिक होगा तो आवाजाही में दिक्कत न होगी। अब ...