विकासनगर, अक्टूबर 10 -- आगामी दीवाली, धनतेरस त्योहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा, अग्निशमन और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए शुक्रवार को विकासनगर के एक होटल में पुलिस-अग्निशमन कर्मचारियों और व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्निशमन और पुलिस विभाग ने व्यापारियों से पटाखे खुले में बेचने और सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए। व्यापारियों को इस दौरान अग्निशनम यत्रों के माध्यम से आग बुझाने का डेमो भी दिखाया गया। व्यापारियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एफएसओ पवन कुमार शर्मा ने कहा कि दीपावली और धनतेरस के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने पटाखा बाजार में अग्निशमन सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता रखने क...