गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। घर को सजाने, संवारने के साथ रोशन करने के लिए झालरों से लेकर मोमबत्ती की खरीदारी हो रही है। मार्केट में इन दिनों डिजाइनर और इको फ्रेंडली मोमबत्ती की बहार है। 20 से लेकर 2000 रुपये में मिलने वाली मोमबत्ती के कद्रदान काफी बढ़े हैं। वहीं इस बार स्वदेशी झालरों की धूम है। झालरों के साथ रंगीन लड़ियां और झूमर की भी खूब बिक्री हो रही है। बाजार में 100 से लेकर 1000 रुपये किलो तक मोमबत्ती का कच्चा माल मिल रहा है। डीडीयू से स्नातक करने वाली नंदानगर निवासी अंकिता गुप्ता ने इकोफ्रैंडली मोमबत्ती का स्टार्टअप शुरू किया है। एक निजी एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने वाली अंकिता बताती हैं कि सोयाबीन से निकलने वाले वैक्स का इस्तेमाल कर म...