हल्द्वानी, अक्टूबर 22 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के लोगों को त्योहार पर भी पेयजल मिलना मुश्किल हो गया है। कालाढूंगी रोड के रामड़ी जसुवा मे ट्यूबवेल खराब होने से 600 से अधिक परिवार पानी के लिए तरस गए। दीवाली के दौरान लोगों को सुबह से पीने के पानी के इंतजाम के लिए जूझना पड़ा। एक माह में ही दूसरी बार ट्यूबवेल खराब होने से विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। हल्द्वानी में साल भर पानी का संकट बना रहता है। अब त्योहारों के दौरान भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। गौला नदी से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल के भरोसे बनी रहती है। वहीं करोड़ों रुपये खर्च कर जल जीवन मिशन की योजनाओं के बाद भी पानी मिलना मुश्किल बना हुआ है। कालाढूंगी रोड में रामड़ी आनसिंह ग्राम पंचायत के तोक रामड़ी जसुवा में सोमवार को ट्...