पलामू, अक्टूबर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। धनतेरस और दीवाली में अब केवल एक सप्ताह समय बचा है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉल, फर्नीचर, सजावट के सामग्री सहित स्मार्टफोन पर भी विशेष छूट मिल रहा है। मेदिनीनगर सिटी सहित छोटे-छोटे शहरों में भी स्मार्टफोन की मांग बढ़ गया है। स्मार्टफोन की खरीदारी के खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑफलाइन दुकान में भी भीड़ देखने को मिल रहा है तो वहीं ऑनलाइन माध्यम से भी लोग स्मार्टफोन की खरीदारी कर रहे हैं। दीवाली के अवसर पर विशेष छूट मिलने के कारण ऑनलाइन माध्यम से स्मार्टफोन की खरीदारी खूब हो रही है। युवाओं में महंगे स्मार्टफोन जिसमें नए फीचर्स देखने के लिए मिल रहा है। महंगे मोबाइल फोन को फाइनेंस भी कर रहे हैं। मेदिनीनगर सिटी के रेड़मा में मोबाइल फोन की दुकान के संचालक नितेश दूबे ने बताया क...