चतरा, अक्टूबर 14 -- चतरा प्रतिनिधि दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही गैजेट बाजार में रौनक लौट आई है। खासकर स्मार्टफोन की बिक्री में इस बार तेजी देखने को मिल रही है। नए मॉडल्स के लॉन्च और आकर्षक फेस्टिवल ऑफर्स ने ग्राहकों का ध्यान खींचा है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन ने स्थानीय मोबाइल दुकानदारों की बिक्री पर असर डाला है। बालाजी मोबाइल दुकान के मालिक गौतम कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स के कारण ऑफलाइन कारोबार को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, मोबाइल फोन में बहुत कम मुनाफा होता है, मात्र दो से तीन प्रतिशत का। अब ज्यादातर ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, जिससे हमें नुकसान होता है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने इस दीपावली पर 10,000 रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल खरीदने पर एयरफोन, ईयरबड्स और कप सेट जैसे उपहार देने की घोषणा की ह...