बरेली, अक्टूबर 25 -- दीपावली के बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी पूरे दिन खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान यहां करीब दो हजार मरीज दवा लेने के लिए पहुंचे। स्टाफ के मुताबिक शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में उपचार के लिए दोपहर दो बजे तक कुल 1597 मरीजों ने नये पर्चे बनवाए। वहीं, करीब चार सौ लोग पुराने पर्चे पर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। वरिष्ठ नागरिकों का पर्चा काउंटर बंद रहा, जिसके चलते बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टाफ ने बुजुर्गों को वरीयता देने की कोशिश की तो पहले से लाइन लगाकर खड़े मरीज और तीमारदार नोकझोंक करने लगे। डॉक्टरों को दिखाने के लिए भी ओपीडी की कतार बरामदे के बाहर तक पहुंच गई। मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण दवा काउंटर और पैथोलॉजी में भी भीड़ दिखी। शुक्रवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी ...