फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर,संवाददाता। दीपावली खत्म होते ही परदेश वापसी और छठ पूजा के चलते घर वापसी की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। छठ पूजा के लिए बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के जिलों की ओर लौटने वालों की भीड़ ने बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों को बहुत व्यस्त कर दिया है। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह से यात्रियों की भीड़ रही। प्लेटफार्म पर खचाखच भीड़, हर कोच में दरवाजे तक ठसाठस भरे यात्री और त्योहारों की भीड़ का हाल बयां कर रही हैं। दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत और बिहार जाने वाली लगभग सभी प्राइवेट ट्रैवल बसें फुल हैं। रोडवेज विभाग के मुताबिक, फिलहाल बिहार को कोई सीधी बस सेवा नहीं है। हालांकि दिल्ली के लिए पूर्व में चलने वाली एक बस के साथ अब चार अतिरिक्त बसें बढ़ाई हैं। इसके बावजूद स्लीपर बसों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल है। वहीं...