पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दीवाली की तैयारी में जोरो से लगे हुए हैं। साफ-सफाई के साथ सजावट के लिए इलेक्ट्रॉनिक लाइट और झालर, आर्टिफिशियल फूल, फोटो आदि की खरीदारी में शुरू कर दिया है। मेदिनीनगर मुख्य बाजार में लाइट और सजावट की सामग्रियों की मांग बढ़ गई है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी दिन में खूब मिल रही है। बाजार में स्वदेशी लाइट व सजावट सामग्री की मांग भी बढ़ गई है। मेदिनीनगर सिटी के मुख्य बाजार के सजावट के थोक व्यवसाय सुनील मालाकार ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद दीवाली की तैयारी में लग गए हैं। छोटे और बड़े खुदरा विक्रेता सजावट की सामना की खरीदारी खूब कर रहे हैं। पिछले साल के तुलना में बाजार भी अच्छा है। नए नए डिजाइन के सजावट के सामान दुकान उपलब्ध है। चाइनीज के अलावा भा...