चतरा, अक्टूबर 12 -- चतरा प्रतिनिधि दीवाली नजदीक आते ही बाजारों में रोशनी और सजावट का दौर शुरू हो गया है। गलियां, दुकानें और घर रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से सजने लगे हैं। इस बार बाजार में चाइनीज और भारतीय एलईडी लाइटों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जहां चाइनीज लाइटें सस्ती और डिजाइनर विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। वहीं ग्राहक अब भारतीय उत्पादों को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। इस वर्ष सोलर और स्मार्ट लाइटिंग का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ा है। कई ग्राहक बिजली बचाने और लंबे समय तक चलने वाली सोलर लाइटें खरीदना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, बाजार में उत्साह के बीच स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी झलक रही है। स्थानीय इलेक्ट्रिकल दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि अब बाजार का हाल पहले जैसा नहीं रहा। ज्यादातर ग्राहक ऑनलाइन सामान मंगवाते हैं और जब खर...