हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। दीवाली से पहले ही बाजार ने करवट लेनी शुरू कर दी है। जहां एक तरफ पटाखों के दाम में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ खीले, खिलौने और घर के सजावटी सामान 10 प्रतिशत सस्ते हुए हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिली है। व्यापारियों के अनुसार, कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण आतिशबाजी (पटाखों) के मूल्य में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसका सीधा असर पटाखा खरीदने वालों की जेब पर पड़ सकता है। व्यापारी संदीप गुप्ता ने बताया कि इस बार पटाखों के दाम 10 फिसदी बढ़ गए हैं। हालांकि, ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि त्योहार का आवश्यक सामान, पूजा में इस्तेमाल होने वाले खीले, बताशे, मिट्टी के दीये और सजावटी खिलौने इस बार 10 प्रतिशत सस्ते हुए हैं। व्यापारियों ने बताया कि सजावटी सामान में जीएसटी 28 से 18 प्र...