हरिद्वार, फरवरी 20 -- कनखल थाना क्षेत्र में दिवाली की रात झगड़ा नहीं करने की बात कहने पर युवक को बुरी तरह पीटने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शोभा पत्नी जबर सिंह निवासी शांतिपुरम कालोनी जगजीतपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र सत्यम 31 अक्तूबर दीवाली की रात खाना खाकर अपनी गली के बाहर घूम रहा था। तभी नहर के पास झगड़ा कर रहे कुछ युवकों को समझाया कि एसा ना करें। इस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...