जौनपुर, अक्टूबर 19 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दीपावली पर्व पर नगर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान सीओ प्रतिमा वर्मा और मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी अमरेंद्र पांडेय ने साहबगंज मोहल्ला, प्रतापगढ़ रोड, स्टेशन रोड, जंघई रोड, नईगंज, अंजही, गुड़हाई, सब्जी मंडी और मछलीशहर रोड समेत नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सर्राफा व्यवसायियों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीओ प्रतिमा वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सभी व्यापारियों को उच्च गुणवत्ता वाल...