रिषिकेष, अक्टूबर 14 -- डोईवाला में सौहार्दपूर्ण दीवाली मनाने के लिए मंगलवार को एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से दीपावली के दौरान सड़कों पर अतिक्रमण न करने और पटाखों की दुकानें नियमानुसार लगाने को कहा। तो वहीं पुलिस से यातायात व्यवस्था सुचारु रखने को कहा। हिदायत दी कि बिना लाइसेंस पटाखा बेचने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को डोईवाला में एसडीएम ने पुलिस, नगर पालिका और फायर बिग्रेड के अधिकारियों और व्यापारियों संग बैठक की। एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि दीपावली के अवसर पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पटाखों की दुकानें सावधानीपूर्वक लगाई जाएं और जो भी नियम-कानून पटाखों के लिए निर्धारित हैं, उनका पूरी त...