उरई, अक्टूबर 17 -- उरई। आपकी किस्मत खुल गई, आपके नाम पर लकी ड्रा निकला है, मुबारक हो आपने जीता है दीवाली ऑफर। इस तरह के कॉल या मैसेज आएं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यह लुभावने ऑफर में फंसकर पलक झपकते ही आपका अकाउंट साफ हो सकता है। दीवाली के नाम पर सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर ठग गैंग ऑनलाइन ठगी में जुट गए है। ऐसे ठगों से लोगों को बचाने के लिए एसपी ने साइबर क्राइम टीम और सर्विलांस टीम को सतर्कता व जागरूकता के लिए लगा दिया है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन साइबर अपराधी सक्रिय हो गए। ऐसे में लोगों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर कॉल या मैसेज कर दे रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। इन्हीं लुभावने ऑफर के जरिए साइबर क्राइम अपराधी भी दीवाली सीजन का फायदा उठाने में जुट गए है और तरह-तरह के लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर...