बदायूं, अक्टूबर 24 -- बदायूं। दीपावली पर दीपक जलाने गया युवक तीन दिन से लापता रहा। जिसका शव तीसरे दिन नाले से बरामद हुआ है। युवक लापता होने के बाद सिविल लाइंस कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर तथा जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा अन्य धाराओं में तरमीम किया जायेगा। मामला सदर कोतवाली के ब्रह्मपुर मोहल्ला का है। मोहल्ला ब्रह्मपुर के रहने वाले रवि 25 वर्ष पुत्र दयाराम, 20 अक्तूबर को दीपावली के पर्व पर दीपक जलाने दीया बनाने के स्थान पर गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली में रवि की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गुर...