फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दीपों के त्योहार दीवाली पर शहर इस बार पहले से कहीं अधिक रोशन नजर आएगा। नगर निगम की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों, फ्लाईओवरों और मुख्य बाजारों को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसे दो से तीन दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। दीवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में नगर निगम ने पूरे को शहर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा को सरकार की तरफ से विशेष फंड भी दिया गया है। जिसके बाद निगम ने योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है।बीके चौक, नीलम चौक, नीलम आरओरबी, बाटा आरओबी, डबुआ चौक आदि पर लाइटें लगाई जा रही है। निगम महापौर प्रवीण बत्तरा जोशी ने बताया कि कई स्थानों पर लाइट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष स्थानों पर तेजी से काम जा...