काशीपुर, सितम्बर 24 -- जसपुर, संवाददाता। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नगर की सफाई एवं लाइट व्यवस्था पर फोकस रहा। दीवाली पर नगर रोशनी से जगमगता रहेगा। इसके लिए पालिका बोर्ड ने दो हजार स्ट्रीट लाइट तो कूड़े के 100 रिक्शा खरीदने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। बैठक में चार प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बोर्ड बैठक एक घंटे में निपट गई। बुधवार को नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट की अध्यक्षता में बैठक हुई। लिपिक अ. हफीज ने सभासदों के समक्ष नगर की सफाई के लिए 100 कूड़ा रिक्शा खरीदने, पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत स्ट्रीट लाइट खरीदने पर मोहर लगा। सभासद गोविंद ने तिरंगा लाइट को दुरुस्त कराने को कहा। ईओ उदयवीर सिंह ने डेंगू को देखते हुए कीटनाशक दवा खरीदने की बात कही। सभासदों ने दवा खरीदने के प्रस्ताव पर सहमति दी। मोलाना अबुल कलाम पार्क के प्र...