बागपत, अक्टूबर 16 -- बागपत। दीपावली पर बिना छुट्टी के ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालकों को परिवहन निगम की ओर से बोनस यानि प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही लोड फैक्टर के हिसाब से बसों को संचालित किया जाएगा। एआरएम हाकिम सिंह ने बताया कि मुख्यालय स्तर से लगातार त्योहारों को देखते हुए चालक-परिचालकों की 18 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक नियमित 13 दिन की ड्यूटी लगाई गई है। इंसेंटिव स्कीम के तहत जो कर्मचारी 12 दिन की लगातार ड्यूटी करते हुए 300 किमी. प्रति दिन के औसत से 3600 किलो मीटर पूरे करेंगे, उन्हें 4800 रुपये व जो 13 दिन की अवधि में उपस्थित होकर 3900 किलो मीटर पूरे करेंगे उन्हें 5850 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इससे अधिक किलो मीटर पर 55 पैसे प्रति किलो मीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसमें जो किलो मीटर का हिसाब चालक-परिचाल...