हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- लालकुआं, संवाददाता। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। तय किया गया कि दीवाली पर महिला कर्मियों को लंबित एरियर का भुगतान किया जाएगा। संघ के प्रशासनिक भवन और मीटिंग हॉल के निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में संघ की 75वीं डायमंड जुबली समारोह और सामान्य वार्षिक अधिवेशन को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष बोरा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा। मंडल सदस्य गोविन्द मेहता, कृष्ण कुमार शर्मा, आनन्द सिंह नेगी, किशन सिंह बिष्ट, महाप्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, दीपा देवी रैकवाल...