बलिया, अक्टूबर 20 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग को दीवाली पर एक साथ दोहरी खुशी मिली है। स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति और 'विकसित भारत बिल्डाथॉन रजिस्ट्रेशनमें जिले ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के साथ ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। कहा है कि यह सफलता सभी के समन्वय का प्रतिफल है। बीएसए ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति एक राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, स्वास्थ्यकर वातावरण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसके लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग शुरू की गई है। यह स्कूलों में पीने के पानी की उपलब्धता, कार्यात्मक शौचालय, हाथ धोने की ...