उरई, अक्टूबर 12 -- उरई। दीवाली नजदीक आते ही पेंट की दुकानों पर भीड़ शुरू शुरू हो गई है, लेकिन इस बार दुकानों पर ज्यादा रौनक नहीं है। सिर्फ प्लास्टिक के पेंट् लोगों की पसंद बने हैं। इससे बाजार में कुछ रौनक है। वहीं दुकानदारों की माने तो खेती किसानी का काम शुरू होने से बाजार में कम रौनक है। प्लास्टिक पेंट की ज्यादा डिमांड है। पहले लोग डिस्टेंपर की ज्यादा खरीद होती थी, लेकिन इस बार प्लास्टिक पेंट की ज्यादा डिमांड है। वहीं पांच प्रतिशत लोग कलई, चूना और ग्योरी खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है हर वर्ष की भांति इस वर्ष बाजार में कम रौनक है। बाजार तभी ज्यादा चलता है जब किसान फ्री होते हैं। इस समय किसान खेतों की बुआई और बखराई में लगा हुआ है। जिससे बाजारों में कम रौनक दिख रही है। ----- अब चूना और गेरू कोई नहीं पूछता दुकानदार पप्पू का कहना है कि ...