नोएडा, अक्टूबर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की आरडब्ल्यूए दीवाली पर खुशी के पल सभी के साथ मनाने की तैयार हैं। इस दौरान लोगों से प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की अपील जाएगी। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर पौधे लगाने की भी तैयारी की है। इसके लिए शहर के आरडब्ल्यूए और एओए पदाधिकारी हर वर्ग के साथ त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे। सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि दीवाली के दिन गरीब परिवारों के साथ मिठाई बांटकर और उपहार देकर त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। फोनरवा के महासचिव और सेक्टर-34 फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर ने भी परेशानी पैदा कर दी है। दीवाली के दिन सेक्टर के बच्चों के साथ मिलकर पार्क में पौधे लगाए जाएंगे। सेक्टर-34 फेडरेशन...