विकासनगर, अक्टूबर 19 -- दीपावली के मद्देनजर उप जिला चिकित्सालय, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पछुवादून के प्राइवेट अस्पताल हाई अलर्ट पर रहेंगे। अस्पतालों के आपातकालीन विभाग में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। अस्पतालों में इमरजेंसी वाले मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित किए गए हैं। जरूरत के आधार पर आईसीयू भी खाली रहेंगे। साथ ही ऑपरेशन थिएटर भी सक्रिय रहेंगे। उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि पछुवादून के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली पर यदि कोई हादसा हो तो पहले तो उप जिला चिकित्सायल में ही इलाज की सुवि...